झांसी रोड स्थित स्नेहालय आश्रम में एक मूक-बधिर युवती के साथ रेप की वारदात हुई थी. इसके चलते युवती गर्भवती हो गई थी. गत 18 सितंबर को युवती के गर्भवती होने की जानकारी ट्रस्ट संचालकों को लगी. आनन-फानन में 19 सितंबर को स्नेहालय आश्रम में ही मूक-बधिर लड़की का गर्भपात कराया गया और भूण को आश्रम परिसर में ही जला दिया गया.
ग्वालियर की बिलौआ पुलिस को गुरुवार शाम महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी. इस शिकायत के मुताबिक झांसी रोड स्थित स्नेहालय आश्रम में एक मूक-बधिर युवती के साथ रेप की वारदात हुई थी. इसके चलते युवती गर्भवती हो गई थी. गत 18 सितंबर को युवती के गर्भवती होने की जानकारी ट्रस्ट संचालकों को लगी. आनन-फानन में 19 सितंबर को स्नेहालय आश्रम में ही मूक-बधिर लड़की का गर्भपात कराया गया और भूण को आश्रम परिसर में ही जला दिया गया.
बिलौआ पुलिस ने गुरुवार देर रात स्नेहालय आश्रम में छापामार कार्रवाई की और जब मामले की जांच हुई, तो इसमें डॉक्टर वीके शर्मा, उनकी पत्नी डॉ. भावना शर्मा सहित नौ लोगों का आरोपी बनाया गया है. इनमें से लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस पूरे मामले में जांच का विषय यही है कि आखिरकार युवती के साथ तीन माह तक दुष्कर्म किसने किया. डॉ. वीके शर्मा ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है.
पुलिस स्नेहालय में मौजूद अन्य बच्चियों से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं. डॉ. वीके शर्मा एनआरआई हैं, जो ज्यादातर इंग्लैंड में रहते हैं. वे 3 से 4 महीने ग्वालियर सहित देश के अन्य इलाकों में बिताते हैं. ग्वालियर स्थित स्नेहालय आश्रम को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों से आर्थिक मदद मिलती है और विदेशी लोग यहां आते रहते हैं. ऐसे में पुलिस अब यही जांच कर रही है कि आखिरकार मूक-बधिर बच्चों के साथ आश्रम में और किस तरह की घटनाएं हुई हैं.