बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने मदरसों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने जाने पर योगी आदित्य नाथ की चुटकी ली है। एक तरह से एजाज खान ने योगी आदित्य नाथ के फैसले की आड़ में देश में फर्जी बाबाओं की करतूतों पर भी हमला बोला है।
एजाज खान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है –
बहुत खुशी की खबर है कि युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के हर मदरसे के हर क्लास में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आर्डर जारी किए है।
देवबन्द को मांग करनी चहिये की इसका लाइव टेलीकास्ट शहर के सबसे बड़े चौराहे पर किसी बड़े स्क्रीन पर 24×7 आवाज के साथ लगाए। लोग कुरान की तिलावत सुन लिया करेंगे।
और मैं नही कहूंगा कि बाबाओ के आश्रम के गुफाओ में भी सीसीटीवी लगवाओ,क्योंकि लोग चौक चौराहो पर बीवी बच्चो के साथ होते है,अच्छा नही लगेगा.!