अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन के शेयर भाव कल 17.10 रुपए पर बंद हुए। इस भाव पर कंपनी की कुल हैसियत हुई 4300 करोड़ रुपए। इतने रुपए हों तो आप रिलायंस कम्यूनिकेशन नाम की कंपनी को ख़रीद सकते हैं।
लेकिन ठहरिए।
रिलायंस कम्यूनिकेशन ने इस बीच बैंकों से 47,000 करोड़ का क़र्ज़ उठा लिया है।
इतनी छोटी कंपनी ने ऐसा क्या गिरवी पर रखा कि उसे इतना सारा क़र्ज़ा मिल गया?
सवाल का जवाब है, कुछ नहीं।
बैंक अपना क़र्ज़ नहीं वसूल सकते। मोदी के दुलारे उद्योगपति से वसूली मुमकिन ही नहीं है।
ऐसे चल रहा है देश।
देश बिक चुका है।